ताजा खबर

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को गुजरात की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरा है.
अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के अहमदाबाद में वैष्णोदेवी इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित किया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "30 साल में गुजरात का ये हाल कर दिया है. 30 साल में सड़कें नहीं बना सकते हैं. मुझे बताया जाता है कि जब साल 1995 में बीजेपी की सरकार आई थी उससे पहले गुजरात की सड़कें इतनी अच्छी होती थीं कि 100 की स्पीड से गाड़ी चलती थी."
"100 की स्पीड पर दौड़ने वाले गुजरात को तुमने (बीजेपी सरकार) 35 की स्पीड पर लाकर रख दिया है. मैं जूनागढ़ में जिस होटल में रुका, वहां हर दिन कम से कम पांच बार बिजली जाती थी."
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ये बिजली नहीं दे सकते हैं. मैं चार गांव में गया और चारों में ही बिजली नहीं थी. 30 साल में बिजली नहीं दी गई है, सड़कें नहीं बनाई गई हैं."
आम आदमी पार्टी ने हाल ही में विसावदर विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में जीत दर्ज की है. (bbc.com/hindi)