ताजा खबर

भाजयुमो के मॉक पार्लियामेंट कार्यक्रम में शामिल हुए
रायपुर, 2 जुलाई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को राजधानी रायपुर के अग्रसेन धाम में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा देश में 25 जून 1975 को लगे आपातकाल के काले अध्याय के 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित मॉक पार्लियामेंट (युवा संसद) को सम्बोधित किया।
श्री साय ने हुए कहा कि पार्लियामेंट में युवाओं ने सांसद की भूमिका भलीभांति निभाई है। सभी ने बहुत अच्छे से मुद्दों को कवर किया और उनमें विस्तृत और सार्थक चर्चा हुई। हम सभी आपातकाल को संविधान हत्या दिवस के रूप में मानते हैं। श्री साय ने कहा कि मीसाबंदियों का दर्द किसी ने नहीं समझा। जिन्होंने अपनों को खोया, उनके दर्द को समझना ही लोकतंत्र सेनानियों के बलिदान का सम्मान है। हमारी सरकार ने उन्हें मिलने वाली पेंशन बहाल कर इस सम्मान को बढ़ाया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने आपातकाल के दौरान अपने राजनीतिक गुरु के साथ हुए अन्याय का जिक्र किया ।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि आज हम उस समय को याद करने के लिए जुटे हैं, जब देश का लोकतंत्र खतरे में था। उस दौर को हम "आपातकाल" कहते हैं। इस युवा संसद का मकसद सिर्फ इतिहास जानना नहीं है, बल्कि उससे सीख लेना है, ताकि आगे चलकर हम कोई ऐसी गलती न दोहराएँ जो देश को नुकसान पहुँचाए। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, देश ने आपातकाल की जिस विभीषिका को झेला है, उसे भावी पीढ़ी को जानने और समझने की आवश्यकता है। इंदिरा गांधी ने आंतरिक अशांति का हवाला देते हुए संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी। जबकि देश में ऐसी कोई स्थिति नहीं थी। केवल सत्ता के लिए देश को आपातकाल की आग में झोंक दिया, जिसे भावी पीढ़ी को समझने की जरूरत है।
चौधरी, कौशिक, शर्मा व डंगस ने भी रखे विचार
वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने बताया कि इतिहास में केवल दो ही घटनाएं हैं, जो कांग्रेस की व्यक्तिवादी राजनीति का सबसे बड़ा उदहारण है कि देश में केवल दो प्रधानमंत्री ने स्वयं को भारत रत्न घोषित किया, इसमें पहला नाम पंडित जवाहर लाल नेहरु और दूसरा स्वयं इंदिरा गांधी नाम का है। पार्टी के वरिष्ठ सदस्य एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि आपातकाल हिन्दुस्तान की जनता के मौलिक अधिकारों का हनन कर उन्हें धोखा देना था| आपातकाल देश के विरुद्ध रहा। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कहा कि पार्लियामेंट में सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारी का अच्छी तरह निर्वहन किया।
ये रहे उपस्थित
मॉक पार्लियामेंट में मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, रायपुर (शहर) जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर, भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू, महापौर रामू रोहरा, युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नंदकुमार साहू, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, अनुज शर्मा, नंदे साहू, प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू, भाजयुमो सह-प्रभारी अभय गुप्ता, जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्याम नारंग, नवीन मार्कण्डेय, सच्चिदानंद उपासने, मृत्युंजय दुबे, वैभव बैस, उपकार चंद्राकर, अंकित जायसवाल, पीयूष सिंह, आकाश विग, गोविंदा गुप्ता, फ़नेंद्र भूषण वर्मा, भूपेंद्र नाग, उत्कर्ष त्रिवेदी, अभिषेक धनगर, प्रखर मिश्रा, राजा पांडेय, उमाशंकर बघेल, ज्ञान चंद्राकर, प्रणव पांडेय आदि उपस्थित रहे।