ताजा खबर

रायपुर, 1 जुलाई। मंगलवार तड़के रॉयल बस सर्विस की जगदलपुर से रायपुर जा रही बस सीजी 04 E 4060
अभनपुर थाना क्षेत्र ग्राम केंद्री के पास हाईवा के साथ भिड़ंत हो गयी।
जिसमें मौके पर दो पुरुष तथा एक महिला की मृत्यु हो गयी।
मृतकों के नाम है --
1-अजहर अली पिता इकबाल अली उम्र 30 साल पता सरगीपाल कोंडागांव
2-मृतक बलराम पटेल पिता मनीराम पटेल उम्र 46 साल कुम्हारपारा जगदलपुर
3 बरखा ठाकुर पति डॉक्टर बीजेंद्र ध्रुव उम्र 31 साल बता ग्राम गुरूडीह थाना तुमगांव जिला महासमुंद
घायलों की सूची निम्न प्रकार
1-धनीराम सेठिया पिता सुख दास सेठिया उम्र 30 साल पता अनार थाना लोहारी गुड़ा जगदलपुर
2-गणेश्वर प्रसाद बर्मन पिता शंकर बर्मन उम्र 49 साल पता A C E L पंप हाउस कॉलोनी कोरबा
3- तीजन यादव पिता सोन सिंह यादव उम्र 23 साल पता अशालनार थाना कोंडागांव जिला कोंडागांव
4-भूषण निषाद पिता मोहन निषाद उम्र 21 साल पता भवानीपुर थाना गीतपूरी बलोदा बाजार
5-श्रीमती सुमन देवी पति स्वर्गीय अरुण कुमार शर्मा उम्र 60 वर्ष पता जमालपुर जिला मुंगेर बिहार हाल पता जगदलपुर
6-संध्या कुमार पति गौतम कुमार उम्र 30 साल पता हाउसिंग बोर्ड जगदलपुर थाना बोधघाट जिला जगदलपुर।
घटना की सूचना मिलने पर अभनपुर थाना पुलिस एवं नया रायपुर राखी थाना की पेट्रोलिंग और पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा और घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की सहायता से अभनपुर शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।