ताजा खबर

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जून । स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ उप सचिव,3 अवर सचिव समेत सहायक कर्मचारियों के बीच कार्य विभाजन किया गया है। इसमें उप सचिव को भी सेक्शन में कार्याबंटित किए जाने से तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। अमूमन उप सचिव प्रेजेंटिंग अफसर माने जाते हैं और उनकी पहचान पूरे विभाग के इंचार्ज के रूप में होती है। ऐसे में 3-3 अवर सचिव होने के बाद उप सचिव का अवर सचिव स्तर का काम लेने की चर्चा हो रही है। वैसे वे पूर्व में अवर सचिव रहे हैं। इसी तरह से एक सहायक ग्रेड तीन को इतने बड़े विभाग में स्थापना कार्य दिया जाना भी समझ से परे है। मंत्रालय सेटअप में स्थापना का कार्य सहायक अनुभाग अधिकारी एएसओ को दिया जाता रहा है लेकिन यंहा कनिस्ट सचिवालय सहायक को दिया गया है
इन दोनों प्रकरण मे दोअधिकारियों के व्यक्तिगत फायदे को कारण बताया जा रहा है।
देखें आदेश ----