ताजा खबर

बिना एसी के उड़ गई इंडिगो फ्लाइट, यात्रियों को हुई भारी परेशानी
07-Jun-2025 12:51 PM
 बिना एसी के उड़ गई इंडिगो फ्लाइट, यात्रियों को हुई भारी परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 जून। हैदराबाद से रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट (6ई 7248) में 6 जून की शाम बड़ा फॉल्ट हो गया। फ्लाइट में एसी अचानक बंद हो गया, जिससे यात्री गर्मी में बेहाल हो गए। करीब दो घंटे की 560 किलोमीटर यात्रा उन्होंने बिना ठंडी हवा के पूरी की।

कोरबा के अंकित अग्रवाल और उनके साथी यात्रियों ने बताया कि उड़ान भरते ही एसी काम करना बंद कर चुका था, लेकिन फिर भी विमान उड़ाया गया। गर्मी इतनी ज्यादा थी कि लोगों को हाथ पंखे या जो कुछ भी मिला, उससे खुद को हवा करनी पड़ी। इस उड़ान में बुजुर्ग, महिलाएं, छोटे बच्चे और बीमार यात्री भी शामिल थे। इन सबको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि ऐसी महंगी हवाई यात्रा में इस तरह की लापरवाही माफ नहीं की जा सकती। यात्रियों ने बताया कि हमें बिना एसी के उड़ान भरनी पड़ी। उन्होंने नाराजगी जताते हुए पूछा कि यह हवाई सेवा है या बस यात्रा? यात्रियों ने कहा कि किसी ने हाथ से, किसी ने अखबार से और किसी ने टिकट कवर से हवा की। ऐसी लापरवाही से स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों खतरे में पड़ सकती थी।

 

जब विमान रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतरा तो यात्रियों ने सिविल एविएशन विभाग में शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि एयरलाइन को इसका जवाब देना चाहिए और मुआवजा देना चाहिए। हालांकि प्रबंधन और स्टाफ के केवल खेद जताते रहे।

यात्रियों ने मांग की है कि मामले की जांच हो, टिकट की रकम वापस की जाए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो।


अन्य पोस्ट