ताजा खबर

कान 2025 : ऐश्वर्या राय बच्चन ने बनारसी साड़ी में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा
22-May-2025 9:55 AM
कान 2025 : ऐश्वर्या राय बच्चन ने बनारसी साड़ी में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा

नयी दिल्ली, 21 मई। कान फिल्म महोत्सव में शिरकत करने पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने बुधवार को पारंपरिक परिधान में जलवा बिखेरा और वह सफेद रंग की खूबसूरत बनारसी साड़ी पहनकर रेड कार्पेट पर नजर आईं।

पिछले 20 वर्षों से कान में नियमित रूप से शामिल हो रहीं अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता ओलिवर हर्मनस की ऐतिहासिक फिल्म ‘‘द हिस्ट्री ऑफ साउंड’’ के प्रीमियर से पहले फिल्म समारोह में उपस्थिति दर्ज कराई।

ऐश्वर्या ने रूबी नेकलेस पहना हुआ था।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में 51 वर्षीय अभिनेत्री को गर्मजोशी से मुस्कुराते हुए और रेड कार्पेट पर प्रशंसकों का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है। (भाषा)


अन्य पोस्ट