ताजा खबर

आनलाइन सट्टा रायपुर के 10 सटोरिए कोलकाता से पकड़े गए, बहुत बड़ी जब्ती की खबर भी
15-Apr-2025 12:51 PM
 आनलाइन सट्टा रायपुर के 10 सटोरिए कोलकाता से पकड़े गए, बहुत बड़ी जब्ती की खबर भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 अप्रैल ।  आईपीएल मैचों के दौरान सक्रिय महादेव ऑनलाइन सट्टा गिरोह को रायपुर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। फिलहाल गिरफ्तारी दर्ज न करते हुए पुलिस हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है । पुलिस सूत्रों का कहना है कि इनसे बहुत बड़ी रकम की सीजर (जब्ती) की गई है । कुल रकम नहीं बताई जा रही है। इतना ही नहीं कार्रवाई को लेकर भी पुलिस पर दबाव हैं। यह दबाव आला अफसरों की भी बताई जा रही है। 

इस रैकेट को कोलकाता (पूर्व में कलकत्ता) से संचालित किया जा रहा था, जिसमें रायपुर के कई नामचीन सटोरिए शामिल पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, रायपुर के लाखेनगर, पुरानी बस्ती और शंकरनगर क्षेत्र के सटोरिए कोलकाता में बैठकर ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे थे। इन सटोरियों ने महादेव पैनल के जरिए आईपीएल मैचों पर लाखों रुपये के दांव ऑनलाइन लगवाए। 
क्राइम ब्रांच की टीम कोलकाता में दबिश देकर करीब 10 सटोरियों को गिरफ्तार कर रायपुर ले आई  है। इन्हें कल पेश किया जाएगा।

 

 कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में कंप्यूटर सिस्टम, नगद राशि और करोड़ों रुपये के लेनदेन का हिसाब-किताब दर्ज रजिस्टर जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि यह रैकेट रायपुर के कुछ पुराने और प्रभावशाली सटोरियों के निर्देश पर ऑपरेट हो रहा था। क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच अभी शुरुआती दौर में है, इनसे  पूछताछ में  गिरोह से जुड़े कई बड़े नामों के सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
और इस मामले में कई बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। गिरोह की नेटवर्किंग, फंड फ्लो और अन्य राज्यों से कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट