ताजा खबर

बीजापुर-कांकेर में मुठभेड़, 22 नक्सली मारे गए, एक जवान भी शहीद
20-Mar-2025 1:44 PM
बीजापुर-कांकेर में मुठभेड़, 22 नक्सली  मारे गए, एक जवान भी शहीद

हथियार, और गोला बारूद बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 20 मार्च।
बीजापुर, और दंतेवाड़ा के सरहदी इलाकों के अलावा कांकेर में भी नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है। दोनों जगहों पर मुठभेड़ में कुल 22 नक्सली मारे गए हैं। इन सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। बीजापुर में मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान भी शहीद हो गया। मुठभेड़ अब भी जारी है। 

बीजापुर, और दंतेवाड़ा की सीमा पर गंगालूर इलाके के जंगलों में मुठभेड़ चल रही है। इसके अलावा कांकेर, और नारायणपुर के सरहदी इलाके में भी मुठभेड़ हुई है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर व दंतेवाड़ा की सरहद के जंगली क्षेत्र गंगालुर थाना इलाके के तोडक़ा एंड्री के जंगल में गुरुवार तडक़े सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई हैं। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है।  इस मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए हैं। यहां बीजापुर डीआरजी के एक जवान शहीद हो गए। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही मुठभेड़ स्थल पर हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। 

दूसरी तरफ, कांकेर-नारायणपुर के सरहदी इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना पर सुरक्षाबलों की टीम वहां पहुंची, और मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। ऑटोमेटिक हथियार बरामद कर लिए गए हैं। फायरिंग जारी है।
 

 


अन्य पोस्ट