ताजा खबर

भारत के लोकतंत्र को लेकर क्या बोले सीईसी राजीव कुमार
18-Feb-2025 6:40 PM
भारत के लोकतंत्र को लेकर क्या बोले सीईसी राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह मौजूदा चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को भारत का नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. वो 19 फ़रवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त की ज़िम्मेदारी संभालेंगे.

इससे पहले, राजीव कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “आज मेरा लास्ट दिन ज़रूर है, लेकिन भारत का लोकतंत्र बहुत ही मज़बूत है. बहुत सुदृढ़ है और वोटर्स हमारे इतने परिपक्व हैं, इतने समझदार हैं कि जब तक वो अपने मत का अधिकार इस्तेमाल करते रहेंगे, तब तक लोकतंत्र मज़बूत रहेगा.”

उन्होंने कहा, “मुझे ख़ुशी है कि मैं अपने साथियों को, जो अभी आने वाले हैं, बहुत सशक्त हाथों में आयोग छोड़कर जा रहा हूं. वोटर्स की पूरी ताकत उनके पीछे रहेगी और जो डेढ़ करोड़ कर्मी हैं, एम्प्लॉइज़ हैं, जो चुनाव कराते हैं, उनकी भी निष्पक्षता उनके पीछे रहेगी, तो लोकतंत्र पल्लवित होता रहेगा, मज़बूत होता रहेगा. इसी आशा के साथ, थैंक्यू.”

दरअसल, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. नई दिल्ली में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में तीन सदस्यों वाली समिति की बैठक में सोमवार को यह फ़ैसला किया गया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट