ताजा खबर

मप्र के छिंदवाड़ा जिले में निर्माणाधीन कुआं धंसा; तीन लोग मलबे में फंसे
14-Jan-2025 11:15 PM
मप्र के छिंदवाड़ा जिले में निर्माणाधीन कुआं धंसा; तीन लोग मलबे में फंसे

छिंदवाड़ा (मप्र), 14 जनवरी। मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा जिले के एक गांव में मंगलवार को एक निर्माणाधीन कुआं धंसने से एक महिला समेत तीन लोग मलबे में फंस गए।

पुलिस अधिकारियों बताया कि घटना खुनाझिर खुर्द गांव में देर शाम हुई और बचाव अभियान जारी है।

पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने कहा कि तीनों लोग जीवित हैं और उन्हें मलबे से बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है।

उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन कुएं के ढहने की जानकारी मिलने के बाद राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (एसडीईआरएफ) और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं तथा मशीनों का उपयोग करके बचाव अभियान शुरू किया। (भाषा)


अन्य पोस्ट