ताजा खबर

कांग्रेस ने एक बार फिर से बीजेपी पर भारतीय अरबपति कारोबारी गौतम अदानी को बचाने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेस करते हुए सीधे केंद्र सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि वह अदानी के बचा रही है.
सुप्रिया श्रीनेत ने अदानी पर ये कहा
- अमेरिका की तरफ़ से गिरफ़्तारी वारंट जारी होने के बाद से ही गौतम अदानी के ख़िलाफ़ कई देश जांच कर रहे हैं.
- दुनिया की टॉप-7 ऊर्जा कंपनियों में से एक फ़्रांस की टोटल एनर्जी जिसकी अदानी ग्रीन में 20 फ़ीसदी हिस्सेदारी है, उसने तय किया है कि वह अब अदानी ग्रुप में कोई नया निवेश नहीं करेगी.
- अमेरिकी एजेंसी इस बात की समीक्षा कर रही है कि अदानी को दिए गए श्रीलंकाई बंदरगाह के लिए फंडिंग की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं. श्रीलंका खुद भी अदानी पावर डील की समीक्षा कर रहा है.
- इसराइल का हाइफ़ा बंदरगाह मज़दूरों की हड़ताल की वजह से चुनौतियों का सामना कर रहा है.
- कीनिया की सरकार पहले ही एयरपोर्ट और ऊर्जा समझौतों को रद्द कर चुकी है.
- बांग्लादेश की अदालत ने अदानी पावर डील पर जांच के आदेश दिए हैं.
- ऑस्ट्रेलिया में अदानी के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और व्यापक विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं.
- स्विटजरलैंड ने अदानी से जुड़े करीब 2,617 करोड़ रुपये ग़लत कामों के आरोप में ज़ब्त कर लिए हैं.
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “लेकिन भारत में अदानी सुरक्षित हैं और सरकार उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी. इस बीच, मूडीज और फिच जैसी रेटिंग एजेंसियों ने अदानी के शेयरों की रेटिंग घटा दी है.”
अमेरिका में गौतम अदानी पर धोखाधड़ी का अभियोग लगाया गया है.
उन पर अमेरिका में अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप लगाया गया है.
हालांकि अदानी ग्रुप ने एक बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन किया और इन्हें बेबुनियाद बताया था.