ताजा खबर

पश्चिम बंगाल की विधानसभा में विपक्ष और बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि बांग्लादेश के लोगों को इलाज के लिए लाहौर या कराची चले जाना चाहिए.
उन्होंने कहा, "उन्हें (बांग्लादेश के लोगों को) पश्चिम बंगाल इलाज के लिए आना चाहिए क्योंकि यह पूरी तरह से मानवता की बात है. लेकिन, आज एक केयरटेकर ने भारत के ख़िलाफ़ बहुत गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया जो स्वीकार्य नहीं है. बांग्लादेश में जमात की विचारधारा के आधार पर एक विशेष समुदाय का निरंकुश शासन चल रहा है.”
शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “मैंने उस केयरटेकर से पूछा है, जो अंतरिम सरकार में मंत्री पद पर हैं, उन्हें भारत से इतनी नाराज़गी क्यों है. अगर उन्हें समस्या है, तो उन्हें लोगों को भारत के बजाय कराची या लाहौर में इलाज के लिए भेजना चाहिए."
बांग्लादेश में चटगाँव में इस्कॉन मंदिर से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों में तनाव देखा जा रहा है.
चिन्मय कृष्ण दास के जेल भेजे जाने के अलावा चटगाँव में एक वकील की हत्या को लेकर भी काफ़ी विवाद हो रहा है. 32 साल के वकील सैफ़ुल इस्लाम की मंगलवार को चटगाँव कोर्ट परिसर में ही हत्या कर दी गई थी.
इसके बाद से इलाक़े में तनाव है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने वकील की हत्या की निंदा करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. (bbc.com/hindi)