ताजा खबर
महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ़्रेंस पर प्रतिक्रिया दी है.
बुधवार की शाम महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री पर लगाई जा रही अटकलों पर बयान दिया.
एकनाथ शिंदे ने कहा था, "महाराष्ट्र की नई सरकार और सीएम पद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी के वरिष्ठ नेतृत्व का फ़ैसला उनको मंज़ूर होगा."
अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना जी पटोले ने कहा है, "बीजेपी की लीडरशिप क्या है ये अभी एकनाथ शिंदे को पता नहीं है. उनके आकाओं का जो भी फ़ैसला रहा है वो चाहे मध्य प्रदेश हो या छत्तीसगढ़ हो वहां उन्होंने चेहरों को गायब कर दिया. लेकिन महाराष्ट्र में क्या होगा मैं नहीं बता सकता हूं. आगे देखते जाइये क्या-क्या होगा." (bbc.com/hindi)