ताजा खबर

परित्यक्ता से शादी का झांसा देकर रेप करने वाला गया जेल
28-Nov-2024 8:44 AM
परित्यक्ता से शादी का झांसा देकर रेप करने वाला गया जेल

रायपुर, 28 नवम्बर। मौदहापारा निवासी परित्यक्ता से शादी करने का वादा करते हुए लगातार रेप करते रहे युवक को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है । शादीशुदा यह युवक अपनी पत्नी से अच्छे संबंध न होने और उसे छोड़कर शादी का झांसा देता रहा।

महिला अपने पति से संबंध टूटने के बाद से अलग रह रही थी।इसी दौरान इसके पूर्व परिचित रोहित सोनी का घर में आना जाना बढ़ गया। रोहित सोनी 43 वर्ष निवासी वैष्णव विहार फेज 2 उसलापुर संकरी बिलासपुर में रहता है।

ग्राम तुसार जैजैपुर सक्ती का मूल निवासी रोहित सोनी के अपनी पत्नी से अच्छा सबंध नहीं होने के कारण उसको छोड़कर पीड़िता से शादी करूंगा कहता रहा। औरबहला फुसलाकर कर लगातार शारीरिक संबध बनाया । महिला की रिपोर्ट पर धारा धारा- 376, 376(2)(N),294,506 भादवि अपराध दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। और फरार रोहित को बिलासपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट