ताजा खबर
हेमंत सोरेन आज लेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, कौन-कौन होगा शामिल
28-Nov-2024 8:40 AM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
विधानसभा चुनावों में बढ़िया प्रदर्शन के बाद हेमंत सोरेन आज झारखंड के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे
इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कई शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया है.
यह समारोह झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में शाम चार बजे होगा.
बुधवार की शाम हेमंत सोरेन ने समारोह की तैयारियों का जायजा लिया.
पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुवाई वाले गठबंधन को 81 सदस्यों वाली विधानसभा में 56 सीटें मिली हैं.
इसमें अकेले झामुमो को 34 सीटें, कांग्रेस को 16 और राष्ट्रीय जनता दल को चार और सीपीआई एमएल को दो सीटें मिलीं थीं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे