ताजा खबर

सरकार ने साइबर अपराध रोकने के मकसद से 6.69 लाख सिम कार्ड, 1.32 लाख आईएमईआई ब्लॉक किए
27-Nov-2024 10:34 PM
सरकार ने साइबर अपराध रोकने के मकसद से 6.69 लाख सिम कार्ड, 1.32 लाख आईएमईआई ब्लॉक किए

नयी दिल्ली, 27 नवंबर। केंद्र ने देश में साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा बताए गए 6.69 लाख सिम कार्ड और 1.32 लाख अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान (आईएमईआई) नंबर ब्लॉक किए हैं। यह जानकारी बुधवार को राज्यसभा को दी गई।

गृह राज्य मंत्री बी संजय कुमार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि केंद्र सरकार और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) ने विदेशों से आने वाली ऐसी कॉल की पहचान कर उन्हें ब्लॉक करने के लिए एक प्रणाली विकसित की है जिसमें भारतीय नंबर प्रदर्शित होते हैं। ऐसी कॉल से प्रतीत होता है कि वे भारत से ही की गयी हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह की कॉल को ब्लॉक करने के लिए टीएसपी को निर्देश जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘15 नवंबर 2024 तक, पुलिस अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट किए गए 6.69 लाख से अधिक फर्जी सिम कार्ड और 1.32 लाख आईएमईआई को भारत सरकार द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है।’’ (भाषा)


अन्य पोस्ट