ताजा खबर

नयी दिल्ली, 27 नवंबर। भारत ने इजराइल और लेबनान के बीच संघर्षविराम का बुधवार को स्वागत किया और कहा कि उसे उम्मीद है कि इन घटनाक्रमों से व्यापक क्षेत्र में ‘‘शांति और स्थिरता’’ आएगी।
खबरों के अनुसार, इजराइल और लेबनान के हिजबुल्ला के बीच संघर्ष विराम बुधवार सुबह शुरू हुआ।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हम इजराइल और लेबनान के बीच घोषित संघर्ष विराम का स्वागत करते हैं। हमने हमेशा तनाव कम करने, संयम बरतने और बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया है। हमें उम्मीद है कि इन घटनाक्रमों से व्यापक क्षेत्र में शांति और स्थिरता आएगी।’’
अक्टूबर की शुरुआत में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पश्चिम एशिया में संघर्ष को ‘‘गहरी चिंता’’ और ‘‘बड़ी परेशानी’’ का कारण बताया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि वैश्वीकृत दुनिया में, कहीं भी संघर्ष वास्तव में हर जगह समस्याएं पैदा करता है।
जयशंकर ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि ईमानदारी से कहें तो आज, चाहे वह यूक्रेन में संघर्ष हो या पश्चिम एशिया में संघर्ष, ये ‘‘अस्थिरता के बड़े कारक, चिंता के बड़े कारक’’ हैं।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, संघर्ष विराम के कुछ घंटे बाद लंबे समय से विस्थापित दक्षिण लेबनान के निवासी जश्न के बीच अपने घरों को लौटने लगे हैं। (भाषा)