ताजा खबर

जीएडी का आदेश- अभा संवर्ग के अफसरों को 1-7-24 से देय डीए दें
27-Nov-2024 8:11 PM
जीएडी का आदेश- अभा संवर्ग के अफसरों को 1-7-24 से देय डीए दें

रायपुर, 27 नवम्बर। सामान्य प्रशासन विभाग ने अभा संवर्ग के अफसरों को 1-7-24 से देय महंगाई भत्ते की पुनरीक्षित 53% दर से भुगतान का आदेश जारी कर दिया है।जो नगद देय होगा। इनमें आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के कुल पांच सौ अफसर शामिल हैं।


अन्य पोस्ट