ताजा खबर
अब सड़क किनारे खड़े वाहनों और अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई पहले दिन दो आटो एवं 4 ठेले जब्त
27-Nov-2024 7:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मेकाहारा चौक से स्टेशन तक कार्रवाई
रायपुर 27 नवंबर। ट्रैफिक बाधित करने वाले सड़क किनारे खड़े आटो अन्य गाड़ियों एवं ठेलों पर कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन, नगर निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई है। आज से शुरू हुए कार्रवाई में पुलिस ने दो आटो नगर निगम की टीम ने 4 ठेलों को अंबेडकर चैक के पास से जब्त किया है। साथ ही अन्य वाहन चालकों को समझाइश भी दी गई। जिन-जिन स्थानों पर अवैध तरीके से पार्किंग होने पर यातायात बाधित हो रहा है, उन स्थानों पर भी कार्रवाई की गई है।
सड़कों के किनारे वाहन खड़े होने और अतिक्रमण होने की वजह से सड़कें सकरी हो रही है। इस वजह से सुबह और शाम के समय में शहर में यातायात बाधित हो रहा है। इस यातायात बाधित होने की वजह से जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। साथ ही जहां बड़े-बड़े बेसमेंट में पार्किंग पर अवैध तरीके से गोदाम बनाया गया है, उन पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। साथ ही गोदाम में कचरा फैलाने पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे