ताजा खबर

टाटीबंद-कुम्हारी के बीच ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति, रायपुरा होकर जा सकते हैं
27-Nov-2024 7:28 PM
टाटीबंद-कुम्हारी के बीच ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति, रायपुरा होकर जा सकते हैं

रायपुर, 27 नवम्बर। टाटीबंद से कुम्हारी के बीच ट्रैफिक काफी धीमी गति से चल रहा है।

सड़क मरम्मत कार्य के कारण  गाड़ियाँ सिंगल लेन से निकल पा रही है। इसलिए रायपुर से दुर्ग जाने वाले वाहन अत्यंत धीरे गति से जा रही है। वर्किंग डे की शाम घरों को लौटते लोगों को जाम जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। 

दुर्ग जाने वाले चार पहिया वाहन असुविधा से बचने रायपुरा से अमलेश्वर होकर आ-जा सकते हैं ।


अन्य पोस्ट