ताजा खबर

नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, तीनों आरोपी शिक्षक-वनकर्मी निलंबित
27-Nov-2024 4:32 PM
नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, तीनों  आरोपी शिक्षक-वनकर्मी निलंबित

जेल भेजे गए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 27 नवंबर।
नाबालिग छात्रा से गैंगरेप मामले में गिरफ्तार प्रभारी प्राचार्य अशोक सिंह, प्रधान पाठक रावेन्द्र कुशवाहा, शिक्षक कुशल सिंह व डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह को निलंबित कर दिया गया। सभी चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

बताया गया कि आरोपियों में प्रभारी प्राचार्य अशोक सिंह कुछ माह पूर्व स्कूल के वार्षिक उत्सव में शराब के नशे में आने पर निलंबित किए जा चुके थे फिर से उन्हें बहाल कर उसी स्कूल में पदस्थ किया था। 

जानकारी के अनुसार तीनों शिक्षक रोजाना शराब के नशे में स्कूल जाते थे। वहीं जनकपुर थाना अंतर्गत डोम्हरा हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य महेश अहिरवार पर भी बलात्कार का आरोप है जो आज तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। उल्लेखनीय है कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है। 

 


अन्य पोस्ट