ताजा खबर
श्री सीमेंट फैक्ट्री में मिली मजदूर की लाश
27-Nov-2024 2:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 नवंबर। बलौदाबाजार के खपराडीह स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री में बुधवार सुबह एक मजदूर की लाश सेलो में मिली है। घटना की सूचना मिलते ही सुहेला पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।
जानकारी के अनुसार, मृत मजदूर अशोक सिंह पिता गुलाब सिंह (33 वर्ष) मध्यप्रदेश के चचाई थाना क्षेत्र के ग्राम चंदवार का रहने वाला है। अशोक श्री सीमेंट फैक्ट्री के नए प्रोजेक्ट में काम के दौरान बीती रात गायब हो गया था, जिसकी आज सुबह सेलो में लाश मिली है.।
मजदूर संघ मजदूर की मौत पर 50 लाख रुपए मुआवजा राशि के साथ सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।
ज्ञात हो कि इसके पहले भी श्री सीमेंट संयंत्र में हादसे हो चुके हैं, उसके बाद भी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त काम नहीं हुआ है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे