ताजा खबर

तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका, चेन्नई और आसपास के ज़िलों में स्कूल बंद
27-Nov-2024 11:37 AM
तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका, चेन्नई और आसपास के ज़िलों में स्कूल बंद

तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका के चलते कई ज़िलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

प्रशासन ने चेन्नई और आस पास के ज़िलों में स्कूल बंद करने के आदेश दे दिये हैं.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में दक्षिण पश्चिम में बना दबाव गहरा गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बुधवार को यह दबाव उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा और चक्रवात का रूप ले सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु और आस पास बारिश गुरुवार तक जारी रह सकती है. फ़िलहाल चेन्नई में लगातार बारिश हो रही है.

बीबीसी तमिल के अनुसार, प्रशासन ने मछुआरों को समंदर में अंदर जाने से मना किया है.

कम से कम दो ज़िलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश अगले शुक्रवार तक जारी रह सकती है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट