ताजा खबर

विधायक के करीबी कारोबारी ने उठाया आत्मघाती कदम
27-Nov-2024 11:14 AM
विधायक के करीबी कारोबारी ने उठाया आत्मघाती कदम

दो दिन पहले सीएम के स्वागत में मौजूद था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 27 नवंबर। बिल्हा विधायक और भाजपा नेता धरमलाल कौशिक का करीबी बताने वाले कोयला कारोबारी नरेंद्र कौशिक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पैसे के लेनदेन से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

तिफरा के परसदा निवासी नरेंद्र कौशिक ट्रांसपोर्टर थे और कोयला डिपो का संचालन भी करते थे। मंगलवार को जहर खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन तुरंत उन्हें अपोलो अस्पताल ले गए, जहां शाम करीब 5 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

चौंकाने वाली बात यह है कि अपोलो अस्पताल ने इस घटना की सूचना सरकंडा पुलिस को नहीं दी। पुलिस को देर रात अस्पताल के मेमो रिपोर्ट मिलने के बाद मर्ग कायम करना पड़ा। बुधवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराने की बात कही है।

परिजनों ने बताया कि नरेंद्र कौशिक का कोयला कारोबार को लेकर किसी के साथ लेनदेन का विवाद चल रहा था, जिससे वे काफी समय से मानसिक रूप से परेशान थे। हालांकि, पुलिस को फिलहाल इस विवाद की जानकारी नहीं है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे, जिसके बाद आत्महत्या के पीछे के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।

घटना से दो दिन पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बिलासपुर प्रवास के दौरान नरेंद्र कौशिक रेलवे स्टेशन पर उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने अन्य नेताओं के साथ देर रात कवि सम्मेलन में भी भाग लिया था।


अन्य पोस्ट