ताजा खबर

नए साल पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 14 स्पेशल ट्रेनें नियमित होंगी
27-Nov-2024 11:13 AM
नए साल पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 14 स्पेशल ट्रेनें नियमित होंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 27 नवंबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपनी 14 स्पेशल ट्रेनों को नियमित करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें अब 1 जनवरी 2025 से नियमित ट्रेन नंबरों के साथ संचालित होंगी। इन ट्रेनों को पैसेंजर और मेमू ट्रेनों के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

नियमित की जाने वाली ट्रेनें-

  1. कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल (06617)  कटनी-चिरमिरी मेमू (61617)
  2. चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल (06618)  चिरमिरी-कटनी मेमू (61602)
  3. जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर स्पेशल (05703)  जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर (51703)
  4. नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर स्पेशल (05704)  नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर (51704)
  5. जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर स्पेशल (05705)  जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर (51705)
  6. नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर स्पेशल (05706)  नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर (51706)
  7. नैनपुर-मंडला फोर्ड पैसेंजर स्पेशल (05709)  नैनपुर-मंडला फोर्ड पैसेंजर (51709)
  8. मंडला फोर्ड-नैनपुर पैसेंजर स्पेशल (05710)  मंडला फोर्ड-नैनपुर पैसेंजर (51710)
  9. नैनपुर-मंडला फोर्ड पैसेंजर स्पेशल (05711)  नैनपुर-मंडला फोर्ड पैसेंजर (51711)
  10. मंडला फोर्ड-नैनपुर पैसेंजर स्पेशल (05712)  मंडला फोर्ड-नैनपुर पैसेंजर (51712)
  11. जबलपुर-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल (05713)  जबलपुर-गोंदिया पैसेंजर (51707)
  12. गोंदिया-जबलपुर पैसेंजर स्पेशल (05714)  गोंदिया-जबलपुर पैसेंजर (51708)
  13. चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल (05755)  चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर (51755)
  14. अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (05756)  अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर (51756)

अन्य पोस्ट