ताजा खबर
कांग्रेस कार्य समिति की 29 नवंबर को बैठक, चुनाव नतीजों पर होगा मंथन
26-Nov-2024 7:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नयी दिल्ली, 29 नवंबर। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक 29 नवंबर को बुलाई गई है, जिसमें हालिया विधानसभा चुनावों के नतीजों तथा राजनीतिक माहौल पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कार्य समिति के सदस्यों, स्थायी आमंत्रित सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों को पत्र भेजकर आगामी शुक्रवार को होने वाली बैठक के बारे में सूचित किया।
कांग्रेस और उसके सहयोगियों को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले उसे हरियाणा में भी आश्चर्यजनक हार का सामना करना पड़ा था।
कार्य समिति की बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव तथा देश के कुछ अन्य राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे