ताजा खबर

जीरो ईयर न हो जाए, विभागों ने रिक्तता नहीं भेजा
रायपुर, 25 नवम्बर। राज्य लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2024 राज्य सेवा के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विग्यापन जारी नहीं कर पाया है। परंपरा और एक तरह से आयोग ने तय कर रखा था कि हर वर्ष संविधान दिवस 26नवंबर के दिन इन रिक्त पदों के लिए विग्यापन जारी किया जाएगा। और अब तक होता भी रहा है। बीच में एक वर्ष और जारी नहीं किया जा सका था। ताकि प्रीलिम्स और मेन्स की परीक्षाएं मार्च अप्रैल तक पूरी कर ली जाए।
आज शाम 5बजे कार्यालयीन अवधि खत्म होने तक आयोग की साइट पर कोई सूचना या अधिसूचना जारी नहीं की जा सकी। समझा जा रहा है कि आयोग इन दिनों वर्ष 23 की परीक्षा के साक्षात्कार ले रहा है। वहीं राज्य संवर्ग के पदों के इंडेंट विभागों ने समय पर नहीं भेजे । इसलिए विग्यापन जारी करने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई। और हाल में न अध्यक्ष की भी नई नियुक्ति की गई थी। प्रशासनिक सेवा के जानकार इसे जीरो ईयर बता रहे हैं। अब आयोग आने वाले दिनों में बैक डेट पर जारी किए जाने के संकेत हैं ।