ताजा खबर
परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्...
26-Nov-2024 5:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 नवम्बर। सोशल मीडिया पर रील बनाकर पोस्ट करने वाले शहर के चाकूबाजों को अब उन्हीं के अंदाज में पुलिस ने जवाबी पोस्ट किया है। सभी चाकूबाज रोते बिलखते, कानून को अपना बाप और चाकू रखने को पाप कहते कान पकड़कर नारे लगा रहे हैं।
चाकूबाजी घटनाओं के बाद पुलिस ने इनकी धरपकड़ का अभियान जारी रखे हुए है। इस पर एसएसपी एसएसपी संतोष सिंह ने संस्कृत में ट्वीट किया है- परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्...सोशल मीडिया पर दादागिरी करने वालों की शामत।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे