ताजा खबर

पुल उड़ाने विस्फोटक रखने का आरोपी गिरफ्तार
26-Nov-2024 1:49 PM
पुल उड़ाने विस्फोटक रखने का आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र -गढ़चिरौली पुलिस की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 नवंबर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक नदी के पुल को उड़ाने विस्फोटक छुपाने वाले आरोपी को गढ़चिरौली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आरोपी ने विस्फोटक पुल में रखा था। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गढ़चिरौली के पर्लकोटा  में विधानसभा चुनाव के दौरान नदी में आईईडी लगाए जाने की जानकारी मिली थी। सोलह नवंबर को बीडीडीएस टीम की मदद से विस्फोटक की तलाश की गई और मौके पर उसे निष्क्रिय किया गया।

20 नवंबर को मतदान संपन्न कराने इस रास्ते से सुरक्षा बल और मतदान दल गुजरने वाले थे। इससे पहले पुलिस ने विस्फोटक को ढूंढ निकाला और एक बड़े जनहानि को टाल दिया।

इधर, 24 नवंबर को गढ़चिरौली पुलिस बल द्वारा पर्लकोटा नदी पुल के पास विस्फोटक रखने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम पांडु कोमटी मट्टामी है।

 35 साल का यह नौजवान गढ़चिरौली जिले के पोयारकोटी का रहने वाला है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को भामरागढ़ वन क्षेत्र में संदिग्ध रूप से विचरण करते देखा गया। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान उन्हें एक व्यक्ति संदिग्ध व्यवहार करते मिला तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। अपराध के संबंध में आगे की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट