ताजा खबर
जग्गी हत्याकांड : याहृया ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से झटका
26-Nov-2024 1:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दिल्ली/रायपुर, 26 नवंबर। चर्चित रामअवतार जग्गी हत्याकांड के अभियुक्त याहृया ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दिया है।
चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ में रामअवतार जग्गी हत्याकांड के अभियुक्तों की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। कुछ मिलाकर 13 याचिकाएं लगी हैं। इनमें से याह्या ढेबर, अभय गोयल व फिरोज सिद्दीकी की याचिका पर सुनवाई हुई।
कोर्ट ने याहृया ढेबर को राहत देने से इंकार कर दिया। उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। जबकि अभय गोयल और फिरोज सिद्दीकी की सशर्त जमानत मंजूर की है।
बाकी दस याचिकाकर्ताओं पर 10 दिसंबर को सुनवाई होगी। इससे पहले सूर्यकांत तिवारी, पूर्व पुलिस अफसर आरसी त्रिवेदी, वीके पांडेय और एएस गिल को भी राहत दी थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे