ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 नवंबर। कोटा क्षेत्र के ग्राम गनियारी में हुई भीषण सड़क दुर्घटना ने तीन युवकों की जान ले ली। यह हादसा 24 नवंबर की शाम हुआ, जब तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए।
ग्राम भरारी निवासी किशन बर्मन (27 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर कोटा पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल तीन अन्य युवकों को सिम्स अस्पताल रेफर किया। रविवार को उपचार के दौरान उसलापुर निवासी तुषार जांगड़े (18 वर्ष) ने दम तोड़ दिया। सोमवार को एक और घायल, अनिरुद्ध अनंत (18 वर्ष), ने भी जिंदगी की जंग हार दी।
दोनों बाइकों पर दो-दो युवक सवार थे, लेकिन किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। हादसे में सभी के सिर में गंभीर चोटें आईं, जो उनकी मौत का प्रमुख कारण बनीं। पुलिस का कहना है कि यदि सभी ने हेलमेट पहना होता, तो उनकी जान बच सकती थी। कोटा पुलिस की प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही सामने आई है।