ताजा खबर
संभल की शाही जामा मस्जिद के सदर की ओर से हिंसा के लिए एसडीएम और सीओ को ज़िम्मेदार ठहराने वाले बयान के बाद उनको पूछताछ के लिए बुलाए जाने की ख़बरें सामने आई थीं.
मस्जिद सदर को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज जी ने बयान दिया है.
डीआईजी ने कहा है, "मस्जिद सदर का कुछ वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो विरोधाभासी बयान दे रहे थे. उसी को लेकर हमने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था."
उन्होंने कहा है, "हमने उन्हें यह पूछने के लिए बुलाया था कि आपने यह बयान किस आधार पर दिया, क्या है उनके पास. यही जानने के लिए और बातचीत करने के लिए उन्हें बुलाया गया था."
डीआईजी ने कहा है, "उनके बयान में विरोधाभास था. कल वो हमारे साथ लोगों से अपील कर रहे थे. आज अचानक से उनका बयान बदल गया. आज वो ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं यही जानने के लिए उन्हें बुलाया गया था."
इससे पहले मस्जिद सदर और शाही जामा मस्जिद कमेटी के चीफ़ ज़फ़र अली ने संभल में हुई हिंसा के लिए संभल सीओ और एसडीएम को ज़िम्मेदार ठहराया था,
मस्जिद सदर ज़फ़र अली ने दावा किया था, "यह हिंसा सिर्फ और सिर्फ पानी के बाहर निकालने से हुई है. पानी निकालने से लोग भ्रम में आ गए उन्हें लगा कि बगैर किसी सूचना के खुदाई कैसे हो रही है."
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था, "एसडीएम संभल ने ज़िद की कि पानी को खाली कराया जाए जबकि एसपी और डीएम कह रहे थे कि पानी की गहराई डंडे से नाप ली जाए."
ज़फ़र अली ने आरोप लगाया था कि यह हिंसा पूरी तरह से एसडीएम संभल और सीओ संभल की साज़िश से हुई है. (bbc.com/hindi)