ताजा खबर

एस जयशंकर ने यूक्रेन, ब्रिटेन और फ्रांस के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की
26-Nov-2024 8:30 AM
एस जयशंकर ने यूक्रेन, ब्रिटेन और फ्रांस के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन, फ्रांस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों से रोम में मुलाकात की.

एस जयशंकर ने मुलाकात के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों के साथ-साथ क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विकास पर चर्चा की.

एस जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री एंद्रिये सिबिहा से मिलने के बाद कहा कि उनसे मिलकर अच्छा लगा. द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर बात हुई.

वहीं उन्होंने फ्रांस के विदेश मंत्री से मिलने के बाद कहा कि हम दोनों के बीच द्विपक्षीय सहयोग और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से भी एस जय़शंकर ने मुलाकात के दौरान विभिन्न मुद्दों पर बात की.. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट