ताजा खबर

जगदलपुर से वापसी में केशकाल घाटी से वाहन नहीं उतर पाएंगे
25-Nov-2024 9:55 PM
जगदलपुर से वापसी में केशकाल घाटी से वाहन नहीं उतर पाएंगे

रायपुर, 25 नवम्बर। केशकाल घाट जीर्णोध्दार और चौड़ीकरण का काम तय समय में पूरा  नही हो पा रहा है। इसका समय अब 10 दिसंबर तक फिर  बढ़ाया गया है। यानी तब तक इन एनएच पर जगदलपुर से वापसी में केशकाल रांधा मुरनार की  ग्रामीण उबड़ खाबड़ सड़क से डायवर्ट होकर कांकेर मेन रोड के लिए जाना होगा।


अन्य पोस्ट