ताजा खबर

स्कूल कॉलेज की जमीन बिल्डर को देने के प्रस्ताव पर एमआईसी सदस्यों का विरोध
25-Nov-2024 7:52 PM
स्कूल कॉलेज की जमीन बिल्डर को देने के प्रस्ताव पर एमआईसी सदस्यों का विरोध

रायपुर, 25 नवम्बर। महापौर एजाज़ ढेबर की अध्यक्षता में हुई मेयर इन कौंसिल की आज की बैठक में अमलीडीह में रामा बिल्डकॉन ग्रुप को दी जा रही 9 एकड़ जमीन का विरोध हुआ ।  

एमआईसी की बैठक में पांच  एमआईसी सदस्यों  ने बात उठाई कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा के विधायक कार्यकाल में अमलीडीह में नौ एकड़ जमीन स्कूल, कॉलेज एवं खेल मैदान निर्माण के लिए प्रस्तावित थी। जनहित से जुड़े इस निर्माण कार्य को किनारे लगाकर यह जमीन रामा बिल्डकॉन को कैसे दी जा रही है?  कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि जमीन आबंटन से जुड़े ऐसे किसी कार्य में नगर निगम की कोई भूमिका नहीं है।


अन्य पोस्ट