ताजा खबर
रेडी टू ईट संघ ने राजवाड़े से काम वापस मांगा
25-Nov-2024 7:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 नवम्बर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े को उनका वादा याद दिलाते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला स्व सहायता समूह ने संघ ने रेडी टू ईट के कार्य वापसी की मांग की है। संघ ने कहा कि श्रीमती राजवाड़े कई कह चुकी थीं कि रेडी टू ईट का कार्य संचालन करने हेतु पुन: समूह की महिलाओं को दे दिया गया है परंतु आज तक हमारा काम वापस नहीं हुआ है। हमारा काम हमें वापस चाहिए इसकी घोषणा आप कब और कहां करेंगी इसकी जानकारी दें।
श्रीमती कल्पना पाटिल श्रीमती सरस्वती दुबे श्रीमती रेखा तिवारी श्रीमती मोंगरा देवी साहू श्रीमती पिंकी वर्मा श्रीमती सायरा खान श्रीमती निर्मला साहू श्रीमती चमेली साहू श्रीमती आरती चंद्राकर श्रीमती लता साहू श्रीमती मनीषा चंद्राकर ने ने कहा कि अगर काम वापस नहीं मिलता तो मजबूर होकर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे