ताजा खबर

पेरिस ओलंपिक में लक्ष्य सेन का अहम मुक़ाबला आज, ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे
05-Aug-2024 8:33 AM
पेरिस ओलंपिक में लक्ष्य सेन का अहम मुक़ाबला आज, ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे

पेरिस ओलंपिक का दसवां दिन भारत के लिए पदक की उम्मीद लेकर आया है. दसवां दिन यानी 5 अगस्त को बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे.

मुकाबला शाम को छह बजे होगा और वो मलेशिया के शटलर जी जिया के ख़िलाफ़ खेलेंगे.

लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में ओलंपिक के डिफेंडिंग चैंपियन और डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन के ख़िलाफ़ एक रोमांचक मुक़ाबले में 2-0 से हार गए थे.

भारत को अब तक सिर्फ तीन कांस्य पदक मिले हैं. ये तीनों पदक शूटिंग में आए हैं. इनमें से दो कांस्य पदक शूटर मनु भाकर ने जीते हैं. एक पदक उन्होंने सिंगल मुक़ाबले में जीता है.

दूसरा पदक उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिक्स्ड डबल में जीता है. शूटिंग में तीसरा पदक स्वप्निल कुसाले ने जीता है.

भारत ने हॉकी में भी पदक की उम्मीद जगाए रखी है. रविवार को उसने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमी फाइनल में एंट्री कर ली.


अन्य पोस्ट