ताजा खबर

एक हजार की साड़ी खरीदी, खाते से एक लाख पार
15-Jul-2024 11:25 AM
एक हजार की साड़ी खरीदी, खाते से एक लाख पार

बिलासपुर, 15 जुलाई। ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान एक महिला एक लाख रुपये की ठगी की शिकार हो गई। बसंत विहार कॉलोनी की शिवानी सिंह ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने 5 जुलाई को इंस्टाग्राम के एक लिंक में जाकर 1060 रुपये की साड़ी मंगाई और बार कोड के जरिये भुगतान किया। थोड़ी देर उनके खाते से दो किश्तों में एक लाख रुपये कट गए। भुगतान झारखंड के धनबाद स्थित एक बैंक खाते के नाम गया है। पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।  


अन्य पोस्ट