ताजा खबर

चंडीगढ़, 15 जून। पंजाब मूल के एक अनिवासी भारतीय ने शनिवार को आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में यात्रा के दौरान पार्किंग (गाड़ी खड़ी करने) को लेकर हुई कहासुनी में कुछ लोगों ने उसपर हमला किया।
अमृतसर के एक अस्पताल में इलाज करा रहे कवलजीत सिंह नामक व्यक्ति ने दावा किया कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह पंजाबी हैं।
हालांकि हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इससे इनकार किया है और कहा है कि इस घटना का किसी ‘अंतरराज्यीय या अंतरसामुदायिक विवाद’ से कोई लेना -देना नहीं है।
इस घटना से विवाद खड़ा हो गया है। पंजाब के अनिवासी भारतीय मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला और अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने हिमाचल प्रदेश सरकार से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की।
मजीठिया और औजला ने यहां तक कहा कि इस हमले का संबंध हिमाचल प्रदेश के मंडी की भाजपा सांसद कंगना रनौत से जुड़ी हाल की एक घटना से है। चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर कुछ दिन पहले सीआईएसएफ की एक महिलाकर्मी ने कथित रूप से अभिनेत्री रनौत को थप्पड़ मारा था।
स्पेन में 25 साल से रह रहे और हाल में पंजाब लौटे कवलजीत सिंह ने कहा कि वह अपनी पत्नी एवं रिश्तेदार के साथ दो दिन पहले डलहौजी गये थे जहां पार्किंग के मुद्दे पर कहासुनी होने पर करीब 100 लोगों ने उनपर हमला किया। (भाषा)