ताजा खबर

अरविंद केजरीवाल बोले- 'मोदी जी आपकी लड़ाई मुझसे है, मेरे माता-पिता को प्रताड़ित मत कीजिए'
24-May-2024 8:10 AM
अरविंद केजरीवाल बोले- 'मोदी जी आपकी लड़ाई मुझसे है, मेरे माता-पिता को प्रताड़ित मत कीजिए'

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 'प्रधानमंत्री जी आपकी लड़ाई मुझसे है, कृपया मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता को प्रताड़ित मत कीजिए.'

अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया था कि स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस गुरुवार को उनके माता-पिता से पूछताछ करेगी.

अरविंद केजरीवाल ने वीडियो जारी करते हुए कहा, ''पीएम मोदी ने मुझे झुकाने और तोड़ने की बहुत कोशिश की. लेकिन मुझे नहीं झुका पाए. फिर मुझे गिरफ्तार किया गया. तिहाड़ में तरह-तरह से प्रताड़ित करके मुझे तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन मैं नहीं टूटा.''

''लेकिन आज आपने सारी हदें पार कर दीं. आपने मुझे तोड़ने के लिए मेरे बूढ़े और बीमार मां-बाप को निशाना बनाया. मेरी मां बहुत बीमार रहती हैं. मोदी जी 21 मार्च को जब आपने मुझे गिरफ्तार किया था, उसी दिन रात को मेरी मां अस्पताल से लौटी थीं. मेरे पिता जी 85 साल के हैं, उन्हें ठीक से सुनाई भी नहीं देता.''

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''क्या आपको लगता है कि मेरे माता-पिता गुनहागार हैं. पुलिस से उनकी पूछताछ क्यों करवा रहे हैं. मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता को क्यों प्रताड़ित कर रहे हैं.''

''आपकी लड़ाई मुझसे है. मेरे माता-पिता को प्रताड़ित करना बंद कर दीजिए.''

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार दोपहर में डाले गए एक और एक्स पोस्ट में कहा, ''मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतज़ार कर रहा हूं. कल पुलिस ने फ़ोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम मांगा था. लेकिन वो आएंगे या नहीं, इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी.''

आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने 13 मई को सीएम आवास में अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर कथित मारपीट के आरोप लगाए हैं.

आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल की ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज किया है.

बिभव कुमार के पिता महेश्वर राय ने कहा है कि उनका बेटा बिलकुल निर्दोष है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट