ताजा खबर

पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना 'बौखलाए लोग नया खेल खेलेंगे'
25-Sep-2023 1:33 PM
पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना 'बौखलाए लोग नया खेल खेलेंगे'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी के 'कार्यकर्ता महाकुंभ' में कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे.

महिला आरक्षण का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा, " ये लोग बहुत बौखलाए हुए हैं ये एक नया खेल खेलेंगे.नारी शक्ति को बांटने की कोशिश करेंगे, भांति भांति की अफ़वाह फैलाएंगे."

उन्होंने कहा, "माता बहनों को एकजुट रहना होगा."

संसद में महिला आरक्षण बिल पर बहस के दौरान कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने ओबीसी कोटा की बात उठाई थी.

'कांग्रेस के लिए गरीब की बस्ती...'

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस आज भी पुराने ढर्रे और मानसिकता पर चल रही है.

उन्होंने कहा, "इनके नेताओं के लिए गरीब का जीवन मायने नहीं रखता है. गरीब का जीवन एक एडवेंचर टूरिज्म है. कांग्रेस के नेताओं के लिए गरीब की बस्ती पिकनिक मनाने का, वीडियो शूटिंग कराने की लोकेशन बन गई है. कांग्रेस के लिए गरीब किसान का खेत फोटो सेशन कराने का मैदान बन गया है."

पीएम मोदी ने दावा किया कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो 'ये बीमारू राज्य बन जाएगा.' (bbc.com)
 


अन्य पोस्ट