ताजा खबर

कटघोरा में हाथी ने बुजुर्ग को पटक कर मार डाला, आठ दिन में चौथी मौत
17-Sep-2023 3:25 PM
 कटघोरा में हाथी ने बुजुर्ग को पटक कर मार डाला, आठ दिन में चौथी मौत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

कोरबा, 17 सितंबर। कटघोरा वन मंडल में एक हाथी ने जंगल की ओर गए ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। आठ दिन के भीतर हाथी के हमले से इस वनमंडल में हुई यह चौथी मौत है।

जानकारी के मुताबिक नवापारा गांव में 65 वर्षीय मंगल साय रात करीब 8 बजे शौच के लिए अपने घर से लगे हुए जंगल की ओर गया था। इसी दौरान एक दंतैल हाथी ने उस पर हमला कर दिया। ग्रामीण की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग बाहर निकले तो हाथी बस्ती की ओर ही आने लग गया था। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। रात में ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद उक्त हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा।

मालूम हो कि इस इलाके में हाथियों के हमले से बीते 8 दिनों के भीतर यह चौथी मौत है। इसके पहले कटघोरा वन मंडल के केंदई वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पिछले रविवार को एक हाथी ने ननद भाभी, दो महिलाओं को पटक पटक कर मार डाला था। उसके साथ गए दो रिश्तेदारों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

5 दिन पहले कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज के पनगवां गांव में सुबह 4:00 बजे हाथियों के दल ने धावा बोला था। यहां पर घर के भीतर सो रही 65 वर्ष महिला सोनकुंवर को उन्होंने कुचलकर मार डाला। लगातार हाथियों के हमले से हो रही मौत के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।


अन्य पोस्ट