ताजा खबर

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में क़ानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल खड़े किए हैं.
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, "पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है - भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को 'भारत की क्राइम कैपिटल' बना दिया है."
राहुल गांधी ने लिखा है, "बिहार आज लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है. अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है और सरकार पूरी तरह से नाकाम है."
उन्होंने कहा, "बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता है. जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की ज़िम्मेदारी भी नहीं ले सकती है."
उन्होंने कहा कि 'हर हत्या, हर लूट, हर गोली, बदलाव की एक आवाज़ है. अब वक़्त है एक नए बिहार का, जहाँ डर नहीं, तरक्की हो. इस बार वोट सिर्फ़ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है.' (bbc.com/hindi)