ताजा खबर

अग्रवाल ने भारतीय फुटबॉल टीम में शामिल रायपुर पुलिस के विजय कुमार, अमित यदु को किया सम्मानित
24-Apr-2023 9:50 PM
अग्रवाल ने भारतीय फुटबॉल टीम में शामिल रायपुर पुलिस के विजय कुमार, अमित यदु को किया सम्मानित

रायपुर, 24 अप्रैल। यूथ गेम्स डेवलपमेंट फेडरेशन द्वारा नेपाल के पोखरा शहर में अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन 10 से 13 अप्रैल तक किया गया था।  फाइनल जीतकर खिताब भारतीय टीम अपने नाम कर लिया। टीम में रायपुर पुलिस में पदस्थ पुलिसकर्मी ए.विजय कुमार एवं अमित यदु भी शामिल थे तथा टीम की कप्तानी ए.विजय कुमार ने किया। जीत उपरांत दोनों ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर पूरे प्रदेश सहित रायपुर पुलिस को गौरवान्वित किया। टीम के कप्तान ए.विजय कुमार के नेतृत्व में भारतीय टीम के विजयी होने तथा गोल्ड़ मेड़ल प्राप्त करने पर आज एस एस पी प्रशांत अग्रवाल ने ए.विजय कुमार एवं अमित यदु को बधाई दी।

अन्य पोस्ट