ताजा खबर

साईं प्रकाश चिटफंड कंपनी का एक डायरेक्टर रायपुर लाया गया
14-Feb-2023 9:49 PM
साईं प्रकाश चिटफंड कंपनी का एक डायरेक्टर रायपुर लाया गया

रायपुर, 14 फरवरी। करोड़ो रूपए की ठगी करने वाली चिटफण्ड कंपनी का फरार डायरेक्टर धीरेन्द्र सिंह गिरफ्तार कर लिया गया है।आजाद चौक इलाके में मारूति पार्क में साई प्रकाश प्राॅपर्टी डेवलपमेंट चिटफण्ड कंपनी का कार्यालय के जरिए ठगी करते थे। धीरेन्द्र सहित अन्य डायरेक्टरों ने कई लोगों को अपना शिकार बनाकर कंपनी में करोड़ो रूपये निवेश कराए थे।धीरेन्द्र सिंह इस समय रायगढ़ के जेल में है । रायपुर पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट में लाई है। उसके और साथी डायरेक्टरों के खिलाफ पांच वर्ष पूर्व 2019 में आजाद चौक थाने में धारा 420, 34 भादवि. 4, 5 चिटफण्ड मनी सर्कुलेशन एक्ट एवं छ.ग. निवेषकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के तहत् अपराध पंजीबद्ध है। इनके खिलाफ कल्याण साहू और अन्य पीड़ितों ने  आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।धीरेन्द्र सिंह उम्र 43 साल  मूलतः  सेमर पारवा शहडोल का निवासी बताया गया है। पुलिस इससे पूछताछ कर अन्य फरार डायरेक्टरों की पड़ताल करेगी।


अन्य पोस्ट