ताजा खबर

एएमयू में गणतंत्र दिवस पर लगे 'अल्लाह-हू-अकबर' के नारे, यूनिवर्सिटी ने शुरू की जांच
27-Jan-2023 12:08 PM
एएमयू में गणतंत्र दिवस पर लगे 'अल्लाह-हू-अकबर' के नारे, यूनिवर्सिटी ने शुरू की जांच

-अमन द्विवेदी

नई दिल्ली, 27 जनवरी । अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस पर एनसीसी छात्रों के 'अल्लाह-हू-अकबर' नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में एनसीसी की यूनिफ़ॉर्म पहने हुए बहुत से कैडेट एक साथ नारेबाज़ी करते दिख रहे हैं. पहले एक छात्र 'एएमयू ज़िंदाबाद' का नारा लगाता है,सभी छात्र उसका साथ देते हुए नारा दोहराते हैं. इसके बाद वह छात्र नारा लगाता है- नारा-ए-तक़बीर जिसके साथ सारे कैडेट 'अल्लाह-हू-अकबर' कह कर इस नारे को पूरा करते हैं.

वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई का निर्देश

अलीगढ़ के एसपी सीटी कुलदीप ने मीडिया से कहा है, “एएमयू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें छात्र नारेबाज़ी करते नज़र आ रहे हैं. यह वीडियो यूनिवर्सिटी और उसमें पढ़ने वाले छात्रों से संबंधित है, इस मामले में यूनिवर्सिटी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए संज्ञानित कर दिया गया है.”

यूनिवर्सिटी ने शुरू की मामले की जांच

एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफ़ेसर वसीम अली ने बताया कि “हमारा कार्यक्रम पूरा ख़त्म हो चुका था. ये लड़के बाहर निकल रहे थे. मेन एग्ज़िट गेट के पास ये लड़के खड़े थे. उसमें से एक लड़के ने ये नारा लगाया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के ऊपर लोगों की आपत्ति आ रही है. मामले की जांच प्रशासन की तरफ़ से की जा रही है. छात्र की पहचान होने पर उसके ख़िलाफ़ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट