ताजा खबर
समझाइश पर शांत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 जून। आज सुबह शहर से 9 किमी दूर आमदी में रेत से भरे हाईवा ने आंगनबाड़ी पढऩे जा रहे 3 साल के मासूम को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर पुलिस अफसर आए। ग्रामीणों को समझाकर मामले को शांत कराया।
शुक्रवार सुबह 10 बजे अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आमदी गांव में रेत से भरे हाईवा ने आंगनबाड़ी पढऩे जा रहे 3 वर्षीय लिकेश कुमार साहू पिता संतोष साहू को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना पर मौके पर ट्रैफिक प्रभारी केदेव राजू, अर्जुनी टीआई गगन वाजपेई सहित अन्य पुलिस अफसर, जवान पहुंचे। लगातार समझाइश के बाद ग्रामीण सडक़ से हटे।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पीएम की कार्रवाई कर परिजन को सौंपा है। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।


