ताजा खबर

बस्तर में अब बैंकों की मांग हो रही-सीएम
03-Jun-2022 12:12 PM
बस्तर में अब बैंकों की मांग हो रही-सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  3  जून ।
  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर हेलीपैड पर मीडिया से भेंट मुलाकात अभियान के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि  लोगों का विकास के प्रति रुझान बढ़ा है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और बैंकों की मांग लोगों द्वारा की जा रही है। सीएम आज बस्तर संभाग के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रवाना। मुख्यमंत्री आज कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गितपहर, दुर्गकोंदल और भानबेड़ा में आम जनता से मुलाकात करने के बाद भानुप्रतापपुर पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री भानुप्रतापपुर में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे।


अन्य पोस्ट