ताजा खबर

सुबह की सैर पर निकले वृद्ध को एक के बाद एक तीन हाईवा कुचलते हुए निकली, सड़क पर चिपक गए शव के टुकड़े
02-Jun-2022 11:44 AM
सुबह की सैर पर निकले वृद्ध को एक के बाद एक तीन हाईवा कुचलते हुए निकली, सड़क पर चिपक गए शव के टुकड़े

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 2 जून।
सुबह की सैर पर निकले एक बुजुर्ग को एक के बाद एक तीन हाईवा कुचलते हुए निकल गई। बुरी तरह से क्षत-विक्षत शव सड़क पर बिखर गया, शव के टुकड़ों को खुरच-खुरच कर सड़क से अलग करना पड़ा।

बनारी गांव का 65 वर्षीय किसान सैतराम सारथी बुधवार की सुबह सैर पर निकला था। नेशनल हाईवे 49 के पुटपुरा चौक पर बिलासपुर की तरफ से आ रही एक तेज हाईवा ने उसे जबरदस्त टक्कर मारी। सैतराम सड़क पर गिरा और हाईवा आगे बढ़ गई। पीछे से दो और हाईवा आ रही थी। वे भी सैतराम के ऊपर से गुजरते हुए बढ़ गई।

एक के बाद एक तीन हाईवा के कुचल देने से सैतराम का शव टुकड़े-टुकड़े सड़क पर बिखर गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को शव के टुकड़ों को समेटने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई जगह पर वह सड़क से चिपक गया था, जिसे खुरच खुरच कर निकालना पड़ा। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। अभी तक कुचलने वाली किसी भी गाड़ी का पता नहीं चला है।


अन्य पोस्ट