ताजा खबर
कहा- ग्रामीणों की सहमति बिना एक भी पेड़ नहीं काटने देंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 1 जून। हसदेव अरण्य क्षेत्र में कॉल ब्लॉक आवंटन के खिलाफ चल रहे आंदोलन को जिला कांग्रेस कमेटी ने पूरा समर्थन देते हुए उसमें शामिल होने का निर्णय लिया है।
जिले के कांग्रेस नेताओं की बैठक 31 मई को आयोजित की गई थी। इसे संबोधित करते हुए औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि जब तक ग्रामीणों की मांग के अनुसार ग्राम सभा की दोबारा बैठक बुलाकर अगली कार्रवाई पूरी नहीं की जाती है, तब तक एक भी पेड़ काटने नहीं दिया जाएगा। ग्रामीणों के आंदोलन में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत सरगुजा की ओर से भी कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा गया है कि पूर्व में परसा कोल ब्लॉक के आवंटन के लिए फर्जी ग्राम सभा का सहारा लिया गया है। ग्रामीणों की मांग के अनुसार यहां दुबारा ग्राम सभा रखी जाए और उस पर होने वाले निर्णय के अनुसार कार्य किया जाए।
कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए पाठक ने कहा कि अक्टूबर 2016 में हसदेव क्षेत्र की पदयात्रा कर राहुल गांधी ने खुद ही यहां के वनों को नहीं कटने देने की बात कही थी। यूपीए की ही सरकार ने हसदेव क्षेत्र को नो गो एरिया घोषित किया था। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा यहां खदान की मंजूरी देना दुर्भाग्य जनक है। यदि गांव के लोग नहीं चाहेंगे तो एक भी पेड़ कटने नहीं देंगे। महापौर डॉ अजय तिर्की ने भी कहा कि विनाश की कीमत पर विकास मंजूर नहीं है। यदि बेहद आवश्यक है तो कोयला भूमिगत खदानों से निकाला जाए।
कांग्रेस नेताओं ने हसदेव क्षेत्र में आंदोलन स्थल पर जाकर ग्रामीणों को समर्थन देने का निर्णय लिया है।


